फतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला तथा तेज हवाएं चलने लगी। तेज हवाओं के कारण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में चिंगारियां उठने लगी। चिंगारियां सीधे ही खेत मेढ़ पर गिरी तथा आग लगने लगी। खेत मालिक कैलाश रेगर एवं उसके परविारजनों की सजगता काम आई जिन्होने तत्काल पानी की बाल्टियां लेकर आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया। इसी ट्रांसफार्मर के फाल्ट के कारण स्कूल में चल रहे पंखे कक्षा कक्षों में बर्निंग ट्रेन की तरह जलते देखे गए। वाटर डिस्पेंसर भी जल गया। वाटर डिस्पेंसर के पास संयोगवश कोई नहीं था अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। लाइनों को क्षति पहुंची। आनन फानन में बिजली के अन्य उपकरणों को बंद किया गया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>तेज हवाओं से हुआ बिजली की लाइन में फाल्ट,बिजली के उपकरण जले,लाइनों को हुआ नुकसान
फतहनगर - सनवाड