उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना का कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए औचक निरीक्षण पुलिस थाना, ओंगना के थानाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा किया गया।वक्त निरीक्षण होम में सभी बालक व स्टाफ कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मिले।होम के बालको ने थानाधिकारी जी को बताया कि वे बड़े होकर पुलिस सेवा में जाना चाहते है।थानाधिकारी ने बताया कि वे इन बालको की हर सम्भव मदद करेंगे।थानाधिकारी द्वारा होम के बालको हेतु बिस रजाइयां व पेतीस जोड़ी मौजे देने हेतु घोषणा की गई।होम के श्रेष्ठ संचालन को देख थानाधिकारी काफी खुश हुए। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रम की जानकारी दी गई।