फतहनगर । मुमुक्षु विनय भंडारी की दीक्षा आगामी 3 मई आखातीज को मावली तहसील के थामला गांव में होगी । इसकी घोषणा सोमवार को चंगेड़ी में उपप्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री कोमल मुनि म.सा. के मुखारविंद से की गई । श्री अंबेश गुरु नमन यात्रा सेवा संस्थान गुजरात व श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ थामला के संयोजन में होने वाली इस दीक्षा को लेकर जैन समाज के लोगों में खासा उत्साह है ।
इधर उप प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री कमल मुनि जी म. सा . का होली चातुर्मास बनेडिया में होगा ।