फतहनगर। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को आरजीएचएस में मुफ्त दवा का पिछली सरकार ने प्रावधान किया था। दवाओं के पैसे का समय पर भुगतान न होने एवं पैमेंट काटे जाने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के दवा विके्रता आरजीएचएस में दवाएं नहीं दे रहे हैं। पिछले पांच दिनों से सरकारी कर्मचारी दवाओं के लिए परेशान हैं। सर्वाधिक परेशानी ह्दय रोगियों को आ रही है जिनकी दवाएं महंगी हैं। ऐसे में ह्दय रोगी महंगी दवाएं मजबूरी में खरीद रहे हैं।
फतहनगर - सनवाड