उदयपुर । विश्व संवाद केंद्र के फ़िल्म आयाम के द्वारा लघु फ़िल्म सिग्नेचर का प्रदर्शन एवं समीक्षा का आयोजन किया गया। फ़िल्म में साक्षरता का महत्व एवं आत्मविश्वास, शहीद के परिवार के समर्पण भाव, साथी के रूप में आपसी सहयोग का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में विचार रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक मुरलीधर ने साक्षरता से आगे शिक्षा और शिक्षा में चरित्र की आवश्यकता बताई । शिक्षा से मिले आत्मविश्वास से एक व्यक्ति समाज में सकारात्मक परिवर्तन की पहल कर सकता है।
लघु फ़िल्म की धीमी कहानी के साथ बाल कलाकार का अभिनय प्रभावशाली था । बच्चों को यह फ़िल्म विशेष रूप से दिखाई जा सकती हैं।
कार्यक्रम की प्रस्तावना विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष कमल रोहिला ने रखी। संचालन डॉ सुनील खटीक और धन्यवाद विकास छाजेड़ ने किया। सहभागी गणमान्य व्यक्तियों में नरेश यादव, प्रवीण कोटिया, किशन सोनवाल आदि थे।