फतहनगर । आज दिनदहाड़े नगर में एक अज्ञात उचक्का वृद्ध महिला का मादलिया व रामनामी छीन कर भाग गया ।
मिली जानकारी के अनुसार चंगेरी रोड स्थित जनता कॉलोनी में निवासरत मोहनीबाई पत्नी दयाराम जी तेली ( चंगेड़ी ) का अज्ञात उचक्का मादलिया व रामनामी छीन कर भाग गया । अति व्यस्ततम सड़क पर उस वक्त महिला ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक वह उचक्का गायब हो गया । घटना दोपहर दो बजे की है ।