फतहनगर। दो दिन से हालांकि धूप भी खिल रही है लेकिन गुरूवार को दिन में भी धूप के बावजूद नश्तर सी चुभती हवाएं चली। लोग दिन में भी ठिठुरन महसूस करते रहे। सांझ ढलने के साथ ही घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया। धूप के बावजूद आसमान में कोहरा भी छाया रहा। ठिठुरन के चलते पशु पक्षी भी प्रभावित हो रहे हैं। दो दिन पूर्व हुए मावठ के बाद सर्दी ने अपना रोद्र रूप दिखाया है। मावठ की बारिश से रबी फसलों को फायदा मिला है।