फतहनगर। आईआईएम अहमदाबाद के चुनाव परिणाम के अनुसार मावली के दिव्यांश जैन को स्टूडेंट अफेयर्स कॉउंसिल के सदस्य के रूप चुना गया। जैन पूर्व में आईआईटी रुड़की में सेकेट्री के रूप में कार्य कर चुके है। साथ ही आर्केश वेंकटरमन,मानव मेहता,मोहम्मद मुआज,सौरव मिश्रा भी एसएसी सदस्य के रूप में चुने गए। ये जानकारी संस्थान के जनरल सेकेट्री गगन सैन द्वारा दी गयी। मावली में जैन के परिजनों ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाईयां बांटी।