फतहनगर। दूधालिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान जीतसिंह चुण्डावत थे जबकि अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने की। इस अवसर पर कुलदीपसिंह चुण्डावत,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुण्डावत,शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल जाट,गणेशलाल गुर्जर,एसएमसी अध्यक्ष मनोहरलाल गुर्जर,शंकरलाल चावड़ा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। नन्हें बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को आनन्दित कर दिया। प्रतिभावान एवं विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बच्चों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कई भामाशाहों ने विद्यालय के लिए राशि की घोषणा भी की जिनका आभार व्यक्त किया गया। संचालन नीलम राव ने किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>दूधालिया में वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की बच्चों ने दी प्रस्तुतियां
फतहनगर - सनवाड