फतहनगर। चंगेड़ी पंचायत के अधीन राजस्व गांव दूधालिया में मिडिल स्कूल का भवन मरम्मत की बाट जोह रहा है। इस स्कूल में 2006 में बना एक कमरा व बरामदा बारिश के दौरान खूब टपकता है। इससे कमरे व बरामदे की छत व दीवारें तक खराब हो रही है तथा जगह‘जगह से मलबा भी गिरता रहता है। ऐसे में शिक्षकों ने काफी समय से इस कमरे को बंद कर रखा है। बरामदे में दीवारों से गिरता मलबा कभी भी किसी बालक को चोटिल कर सकता है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के भवनों की मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री को पूर्व में पत्र भी लिख चुके हैं।