उदयपुर, देलवाड़ा जैन सोसाइटी, उदयपुर के होली मिलन कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें सेवा निवृत बैंक अधिकारी राजेन्द्र पामेचा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष पामेचा ने कहा की सोसाइटी का मूल उद्देश्य सामजिक उत्थान ही एक मात्रलक्ष्य है को प्राप्त करने के लिये सोसाइटी से जुडे परिवारो को एक स्नेह सूत्र में बाँधने की शपथ ली तथा उनके माध्यम से सर्व समाज के उत्थान का संकल्प जताया।
नवीन कार्यकारिणी घोषणा- राजेन्द्र पामेचा को अध्यक्ष, रमेश मेहता को महामंत्री, हिम्मत बडाला एवं अशोक खेतपालिया को उपाध्यक्ष, बंशीलाल चवाण को मंत्री, अशोक छाजेड को कोषाध्यक्ष, रमेश मेहता को संगठनमंत्री, गजेन्द्र कटारिया को कार्यक्रम प्रभारी, अनिल लोढ़ा को समाज सेवा प्रभारी, रोशन लाल माण्डावत को संयोजक, अजय लोढ़ा को सांस्कृतिक मंत्री एवं सदस्य में राकेश छाजेड, यशवंत कटारिया, महावीर मेहता, समुन्द्र बडाला, यशवंत सिरोया, प्रतीक बोकडिया, मनोज माण्डावत , प्रकाश कटारिया, पीयूष पामेचा को चुना गया।
मिलन समारोह एवं नवीन कार्यकारिणी के गठन के बाद सोसायटी द्वारा करवाए जा रहे कार्यक्रम एवं भविष्य की योजना जिसमे वार्षिक मेडिकल केम्प, गर्ल्स विद्यालय में प्याऊ, देलवाड़ा जैन मंदिर जीर्णोद्वार में भूमिका, फतहसागर पर पेंटिंग, नशा उन्मूलन कार्यक्रम, पर्यावरण गतिविधि, स्वयं सहायता समूह आदि विषय मुख्य थे।