Home>>चित्तौडगढ़>>देश में हर व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण- मोदी
चित्तौडगढ़

देश में हर व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण- मोदी

चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में हुआ कई बूथों पर आयोजन
चित्तौड़गढ़। देश में हर व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है और उसके प्रयास देश को आगे बढ़ाने में सराहनीय है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों के साथ मन की बात के दौरान कही।
प्रधानमंत्री के मन की बात का आयोजन चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में लगभग 100 बूथों पर किया गया। सांसद सी.पी. जोशी ने बस्सी मंडल के नलदा बूथ पर मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार के आमजन के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा गांव, गरीब, महिला, युवा और सभी के लिए काम करती है। सरकार हमेशा अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हर्षवर्धन सिंह रूद, बस्सी मंडल अध्यक्ष भंवरसिंह खड़ी बावड़ी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी, भाजयुमो जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा, शक्ति केंद्र प्रभारी गिरधारीलाल जाट, अध्यक्ष जीतमल जीएसएस अध्यक्ष शिवलाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गजेंद्रप्रताप सिंह, जगदीश गुर्जर, राकेश कुमार मीणा जीतू गुर्जर, उदयराम गुर्जर, छोटूसिंह, नानूराम, पप्पू मीणा, जसराज धाकड़, मिट्ठू सिंह, गोपाल लाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!