फतहनगर । धर्मेश सांखला सर्वसम्मति से सकल जैन नवयुवक मंडल फतेहनगर के अध्यक्ष बनाए गए हैं । जैन मंदिर में महावीर जयंती कार्यक्रमों को लेकर आयोजित नवयुवक मंडल की बैठक में सांखला का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया । इस बैठक में समाज के वरिष्ठ जन कल्याणसिंह पोखरना, डॉ जैनेंद्र कुमार जैन, पारसमल बापना ,रमेश मारू , पूरणमल सियाल , बाबूलाल उनिया आदि उपस्थित थे । नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी में कनक बापना, पंकज पोखरन ,आशीष पीपाड़ा , श्रेयांश पोखरना , संपत बापना , संजय जैन , पंकज चोरडिया ,राजेश बाबेल , विक्रम धन्नावत, रितेश पोखरना ,धर्मेश चपलोत, चंद्र प्रकाश चौरड़िया, जगदीश सेठ को संरक्षक बनाया गया है । धर्मेश सांखला के सकल जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष बनने पर नव युवकों ने हर्ष व्यक्त किया है ।