फतहनगर। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के कोई भूखा ना रहे और कोई भूखा न सोए मुहिम के तहत जग विद्या ट्रस्ट उदयपुर ने लगातार चैथे दिन मावली तहसील की धुनीमाता पंचायत क्षेत्र के गरीब जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धुनीमाता में राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष और जग विद्या ट्रस्ट के चेयरमेन जगदीश राज श्रीमाली थे। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल गुप्ता ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि धुनीमाता ग्राम पंचायत के उपसरपंच नाना लाल नागदा,सचिव रमेश कुमार,उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के अध्यक्ष गौतम आमेटा व महामंत्री मांगी लाल प्रजापत,कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बनजारा, वार्डपंच गजानंद शर्मा,प्रेम कुंवर शक्तावत,पुष्कर कीर व भगवती लाल गमेती उपस्थित थे। ग्राम पंचायत के वार्ड पंच गजानंद शर्मा ने श्रीमाली जी को मेवाड़ी पगड़ी और सभी अतिथियों का उपरणा पहना कर स्वागत किया गया।अतिथियों के हाथों गरीब जरूरतमंदों को राशन किट भेंट किए गए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमाली ने कहा कि मैं व जग विद्या ट्रस्ट सदैव पिछड़ों व असहाय की मदद को आतुर रहते है और धुनिमाता पंचायत मेरी कर्मभूमि होने के नाते इस क्षेत्र की जनता से मुझे विशेष लगाव है और मैं व जग विद्या ट्रस्ट हमेशा आपके सुख दुःख की घड़ी में साथ खड़े रहेंगे व यथायोग्य मदद करेंगे। उपस्थित नागरिकों से श्रीमाली ने आव्हान किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीके अवश्य लगवाए और श्रीमाली ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को विश्वास दिलाया कि धुनिमाता पंचायत के क्षेत्र के विकास व जनता की भलाई के लिए मैं सदैव समर्पित रहूंगा। अध्यक्षता कर रहे अनिल गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि जगदीश राज श्रीमाली ने पूर्व में भी हमारे विद्यालय में मदद की है व अभी कोरोना काल में श्रीमाली ने जग विद्या ट्रस्ट के माध्यम से जो जनसेवा का कार्यभार हाथों में लेकर जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित कर रहे इस पुण्य कार्य के लिए हम उन्हें साधुवाद देते है।उपसरपंच नाना लाल नागदा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जगदीश राज श्रीमाली हमारी पंचायत के क्षेत्र में स्थित सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों की भलाई का काम भी कर रहे है व अभी संकट की घड़ी में हमारी पंचायत की गरीब जनता को राशन वितरण कर मदद कर रहे है उसके लिए श्रीमाली को धन्यवाद ज्ञापित करते है और नागदा ने श्रीमाली से आग्रह किया कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा हमारी पंचायत क्षेत्र में विकास के कामों के लिए हमारा सहयोग करें।कार्यक्रम का संचालन जग विद्या ट्रस्ट के संयोजक सौरभ गुप्ता ने किया और धन्यवाद वार्ड पंच गजानंद शर्मा ने देते हुए कहा कि श्रीमाली ने जग विद्या ट्रस्ट के माध्यम से हमारी पंचायत के गरीब जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की व भविष्य में भी ओर भी मदद करने का भरोसा दिया उसके लिए हम श्रीमाली व ट्रस्ट का आभार प्रकट करतें है।