फतहनगर। बीती रात्रि को नगर के धुणी बाईपास स्थित महाराणा फतहसिंह स्मारक रात्रि को अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह इसकी जानकारी महाराणा प्रताप क्षत्रिय सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को हुई जिन्होने पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र सौंप कर इसकी मरम्मत एवं रख रखाव को लेकर आग्रह किया।
धुणी बाईपास सर्किल पर पिछले दिनों ही भामाशाह बंशीलाल-शिवनारायण सोनी परिवार के सहयोग से पालिका प्रशासन द्वारा महाराणा फतहसिंह की मृर्ति स्थापित की गई थी। स्मारक के क्षतिग्रस्त हो जाने से संस्थान के पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया।