फतहनगर। धुलेण्डी पर आज नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में लोगों ने जमकर होली खेली। युवा टोलियों में बंट कर गुलाल अबीर के साथ मित्रों के यहां पहुंचे तथा रंग खेला। रंगोत्सव को लेकर युवाओं के साथ ही बच्चों में भी खूब उत्साह देखा गया। धुलेण्डी के साथ ही अब फागोत्सव की धूम रहेगी। इस बार शीतला सप्तमी पर बादशाह की सवारी का भी सनवाड़ में आनंद लिया जा सकेगा।