Home>>मावली>>धोला का धनेरिया में वार्षिकोत्सव, खूब मस्ती में झूमे लोग
मावली

धोला का धनेरिया में वार्षिकोत्सव, खूब मस्ती में झूमे लोग

फतहनगर। पंचायत समिति क्षेत्र के धोला का धनेरिया स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया जिसमें प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो से छात्र छात्राएं ही नहीं वरन ग्रामीण भी मस्ती में झूम उठे।
मावली के पूर्व विधायक व वर्तमान प्रधान पुष्करलाल डांगी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित वार्षिकोत्सव में अध्यक्षता खरतांणा सरपंच श्रीमती लक्ष्मी कुंवर झाला ने की जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच गोपालसिंह झाला, व्याख्याता शंकरलाल मीणा, वरिष्ठ अध्यापक प्राणजीवन पालीवाल थे। वार्षिकोत्सव में अंधविश्वास पर प्रस्तुत नाटक को भी सभी ने सराहा। प्रधान डांगी ने इस अवसर पर कक्षा कक्ष बनवाने का आश्वासन दिया।
संस्था प्रधान निर्भय सिंह सिसोदिया ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए स्कूल में कमरों की कमी के बारे में अवगत करवाया।
समारोह में नारायणलाल शर्मा,चमनसिंह राठोड़, मधुलता शर्मा,हीरालाल गुर्जर, शिखा विजयवर्गीय, उमा देवी, सौरभ गौतम आदि शिक्षकों के अलावा छात्र छात्राएं व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!