उदयपुर। कोरोना से इस साल की पहली मौत 11 जनवरी को हुई। हालांकि इस मौत की जानकारी प्रशासन द्वारा आज दी गई।
85 वर्षीय एक महिला को एक चिकित्सालय मेंभर्ती करवाया गया था जहां वह 9 जनवरी को पॉजीटिव मिली। वह हाइपर टेंशन व डाइबिटिज की मरीज भी थी। उसे आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन उपचार के दौरान ही उसने 11 जनवरी को दम तोड़ दिया।