चित्तौड़गढ़। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शांति कुँज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ शहर और पूरे जिले में वैश्विक कोरोना महामारी के शमन, वातावरण शोधन, स्वास्थ्य संवर्धन, प्राणीमात्र के कल्याण एवं दैविय अनुदान प्राप्त करने एवं सभी नकारात्मक ऊर्जा के दमन एवं शमन के लिये, और वातावरण को नीरोग एवं स्वस्थ बना ने के लिये, आज प्रातरू 9 से 11 के मध्य गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा अपने-अपने घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा यज्ञ में विशेष आहुतियां दी गई इस अवसर पर गायत्री परिवार के बद्री लाल माली ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना के निवारण एवं पर्यावरण शुद्धि के लिये एक सामूहिक आध्यात्मिक प्रयोग अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आज कोरोना सहित अन्य विषाणुओंध्हानिकारक जीवाणुओंध्रोगाणुओं के नाश तथा पर्यावरण के परिशोधन के लिये पूरे विश्व मे एक साथ गायत्री मंत्र, सूर्य गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से विश्व के 100 से भी ज्यादा देशों में करोड़ों लोगों द्वारा आहुतियां दी, इस अवसर पूर्व सभापति सुशील शर्मा, गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक ट्रस्टी रमेश पुरोहित, जगदीश जोशी, अमृत लाल चंगेरिया, कुलदीप तिवारी, सोहन पेंटर, रमेश चंद्र उपाध्याय, अशोक सोनी, चंद्र शेखर पालीवाल, किरण यादव, दयाराम, नवीन माली, कुलदीप तिवारी, शरद निगम, गोपाल दादीच, सीमा पारीक, संदीप शर्मा, अशोक कुमार सोनी, कुलदीप तिवारी, जगन्नाथ बलाई,सुनीता भारती, दुर्गा शंकर मेनारिया, शांता पंवार, जयप्रकाश शर्मा , सहित कई परिवारों ने घर-घर गायत्री यज्ञ कर सौभाग्य प्राप्त किया ।