फतहनगर। नगर कांग्रेस कमेटी फतहनगर-सनवाड़ द्वारा जरूरतमंदों में वितरण को लेकर राशन सामग्री सनवाड़ नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को सौंपी। पूर्व में भी एक खेप कमेटी प्रशासन को सौंप चुकी है। आज दूसरी खेप के तहत 105 राशन के पैेकेट सुपुर्द किए गए। पहली खेप में 101 राशन के पैकेट दिए गए थे। इन पैकेट्स में आटा,दाल,तेल,नमक,मिर्च व हल्दी रखे गए हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि कोई भी निर्धन व्यक्ति नगर में भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से हम निरन्तर प्रयासरत है। कमेटी का कहना है कि कोई भी व्यक्ति सहयोग करना चाहे तो नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवम् पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है। नितेशपुरी गोस्वामी सहित टीम ने पैकेट तैयार करने में सहयोग किया।
फतहनगर - सनवाड