फतहनगर। कोरोना (कोविड-19) महामारी के बीच राष्ट्र व्यापी लोक डाउन मे घनश्याम जीनगर (पिंटू) पुत्र मांगीलाल जीनगर आईसीयू नर्सिंग स्टाफ जो घर से 300 किमी दुर रहकर स्वस्थ जीवन में अपनी व परिवार की चिन्ता किये बिना 14 अक्टूबर2019 से सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल अहमदाबाद (गुजरात) मे 18 मार्च से 65 दिन की सेवाएं दी जो कर्तव्यनिष्ठा व सेवा को राष्ट्रीय प्रेरणा देती है। इस समय यह सेवाएं अतुल्य व अनुकरणीय है। इस प्रेरणा को देखते हुए अहमदाबाद (गुजरात) के पत्रकार हितेश सोनगरा अखिल भारत हिंदू सभा युवा मोर्चा जीनगर युवा सेना विद्यार्थी सेना से सम्मानित किया गया और कोरोना कर्मवीर योद्धाओ केे इस जज्बे को सैल्यूट करते हुए आकोला विद्यालय स्टाफ व इ-न्यूज चैनल ने कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया। यह जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व अध्यक्ष भावेश गोयल ने दी।
फोटोः1 कोरोना योद्धा घनश्याम जीनगर