उदयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव व हरियाली सप्ताह के अवसर पर माछला मगरा में बनने वाले नगर वन में शहतूत, कल्पवृक्ष, बड़, पीपल, जामुन, चन्दन, गूंदी, बहेड़ा, महुआ, सागवान, आम, कचनार, अमलतास, भद्राक्ष इत्यादि के 75 पौधे रोप कर सांकेतिक वृक्षारोपण की शुरुआत की गई।
नगर वन उदयपुर शहर माछला मगरा वन क्षेत्र के 40 हैक्टेयर क्षैत्र में इस वर्ष विकसित किया जाएगा। इस 40 हेक्टेयर क्षेत्र में नेचुरल ट्रैल्स, बैठने के स्थान, चिल्ड्रन पार्क, पीने के पानी व शौचालय की सुविधा, जल एवं मृदा संरक्षण कार्य, लुप्तप्राय प्रजाति के पौधे, मेडिसिनल प्लांट्स आदि विकसित किये जाएंगे। माछला मगरा वन क्षेत्र में सघन प्राकृतिक वनस्पति विद्यमान है।
पर्यटकों को आकर्षित करेगा नगर वनः
पर्यटक नेचुरल ट्रेल्स में पैदल चलकर प्रकृति का आनंद महसूस कर इसके नजदीक होने का एहसास करेंगे। यह क्षेत्र उदयपुर से 4 किमी की दूरी पर नजदीक होने से उदयपुर वासियों तथा पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र होगा। इस कार्यक्रम को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय राष्ट्रीय वनीकरण व पारिस्थितिकी विकास बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग (सभी 75 नगर वन कार्यस्थलों व 75 वृक्षारोपण साईट्स से जोड़कर) से लाईव जोड़ा गया।
पौधारोपण में ये रहे मौजूदः
इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सीसीएफ आरके सिंह, वन संरक्षक आरके जैन, डीसीएफ मुकेश सैनी, डीके तिवारी, एसीएफ कन्हैयालाल शर्मा व सुशील सैनी, क्षेत्रीय वन अधिकारी विजेन्द्र सिसोदिया, रिटायर्ड डीसीएफ वीएस राणा, सुहैल मजबुर, पीएस चुण्डावत, पर्यावरणविद् डॉ. सतीश शर्मा, जीपी सक्सेना, अरुण सोनी सहित वनकर्मियों व वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समितियों के सदस्य आदि ने पौधारोपण किया।