उदयपुर। जिले की नयागांव पंचायत समिति सभागार में सोमवार को राज्य सरकार के कृषि बजट 2022-23 पर ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषकों की आय बढ़ाने के लिए इस वर्ष अलग से कृषि बजट की घोषणा की हैं। उन्होंने कृषकों से आग्रह किया कि वे खेती में नवीन तकनीकी अपनाते हुए उत्पादन एवं आय बढ़ाने के प्रयास करें। डॉ परमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि की उन्नत तकनीक अपनाने व उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि कर आमदनी बढ़ाने के लिए राज्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन लाभकारी योजनाओं की जानकारी कृषकों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करें। इस अवसर पर सहायक निदेशक कृषि उदयपुर ओमप्रकाश बैरवा ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उपखण्ड अधिकारी खेरवाड़ा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला देवी परमार, तहसीलदार शिवराम पटेल विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।