फतहनगर. कृषि उपज मंडी के समीप स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर पर नवरात्रि आयोजन के तहत अखंड सुंदरकांड का पाठ चल रहा है. इस कार्यक्रम में नगर के धर्म प्रेमी लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. सुंदरकांड के अलावा बालाजी के नित नए श्रृंगार किए जा रहे हैं. बालाजी के दर्शनों के लिए शाम के समय भक्तों का तांता लगा रहता है. शनिवार को भी पुष्प मालाओं से बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया.