मावली। नवरात्रि के दौरान जगह-जगह देवीय उपासना की जा रही है। इसी क्रम में मावली तहसील के रा.उ.मा.वि. बाँसलिया में बालिका शिक्षा एवं संरक्षण तथा बालिका सम्मान के संदेश को लेकर स्कूली स्टाफ द्वारा देवी स्वरूपा 70 कन्याओ का पूजन कर उन्हें पेंसिल,रबड़,फल आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।