फतहनगर(विकास चावड़ा)। नगर पालिका फतहनगर-सनवाड के नवनिर्वाचित बोर्ड का दायित्व बोध समारोह रविवार को पालिका के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया समेत पार्षदों का उपरना,शाॅल व सरोपे द्वारा स्वागत किया तथा समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता ने पांच साल के लिए चुना है तो जनता के काम करना। काम भले ही दो दिन देर से हो लेकिन जवाब संयम से देना। इस मौके पर कटारिया ने प्रदेश सरकार को घेरने में भी कसर नहीं रखी। कटारिया ने बिजली के बिलों में आ रही भारी भरकम राशि का जिक्र करते हुए कहा कि बिजली आधी दर से खरीदने के बाद भी निगम को अस्सी हजार करोड़ का घाटा है। इसका कारण कहीं न कहीं सिस्टम में दोष है। सरकार को इस सिस्टम को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने केन्द्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद पैसा सीधा जनता के खाते में जा रहा है। सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी ने कहा कि फतहनगर में वर्षों पुरानी रेलों की मांगों को पूरा किया है। आवश्यकता और रह गयी है जिसको पूरा करने का प्रयास करेंगे। केन्द्र सरकार की मदद से सड़कों का काम भी हुआ है। जोशी ने विश्वास दिलाया कि भटेवर से मावली होते हुए चारभुजा तक दस मीटर चौड़ा नेशनल हाइवे का काम भी इसी कार्यकाल में शुरू हो जाएगा। उन्होने कहा कि विकास की योजनाओं का अधिकांश पैसा केन्द्र से आ रहा है। क्षेत्र के लिए किए गए विकास के कामों को लेकर जोशी ने दिवंगत पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी को भी याद किया। समारोह को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार,उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार,विधानसभा प्रभारी दिनेश कावड़िया ने भी सम्बोधित किया।
पालिका क्षेत्र में रोगियों के लिए चलेंगे दो ई रिक्शाः पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक प्राथमिकता के साथ विकास के कार्यों को करवाया जाएगा। उन्होने कहा कि पालिका क्षेत्र में दो ई रिक्शा संचालित किए जाऐंगे जिनके जरिए मरीज अस्पताल तक पहुंचने एवं वहां उपचार के बाद पुनः घर पहुंचने का लाभ निःशुल्क उठा सकेंगे। सेठिया ने विश्वास दिलाया कि पूर्ण ईमानदारी के साथ विकास के काम कर मिशाल स्थापित करेंगे। पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी। संचालन नरेन्द्र आसोलिया ने किया जबकि धन्यवाद भाजपा मण्डल महामंत्री फूलचंद कुमावत ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के पार्षदों को भी मंच पर आमन्त्रित किया गया लेकिन वे कार्यक्रम में ही शरीक नहीं हुए। समारोह में डूंगरपुर के पूर्व सभापति के.के.गुप्ता, उदयपुर डेयरी चेयरमेन डाॅ.गीता पटेल, प्रमोद सामर,भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष राधेश्याम बागला,पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,मनोहरलाल चपलोत,सुनील डांगी, रीतु अग्रवाल,जिला महामंत्री चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, भाजपा मावली मण्डल अध्यक्ष रोशनलाल सुथार,डबोक मण्डल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुण्डावत,घासा मण्डल अध्यक्ष रतनसिंह कितावत,यति महाराज,भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश सोनी,मन्नालाल लावटी,एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैलेष मीणा,युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर, एससी मोर्चा अध्यक्ष भोलेशंकर यादव,महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष उमा देवड़ा,मण्डल महामंत्री रोशन खटीक, अशोक मोर,संतोष प्रजापत,मुकेश खटीक,सचिन खटीक, गोवर्धन सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे। समारोह से पहले विधि विधान से पूजा अर्चना की जिसमें पालिकाध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत पार्षदों ने भाग लिया। कार्यक्रम के बाद महावीर फिलिंग स्टेशन परिसर में उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया एवं परिवार की ओर से आयोजित स्नेहभोज में सभी ने शिरकत की।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>नव गठित बोर्ड का दायित्व बोध समारोहः कटारिया ने बोर्ड सदस्यों से कहा संयम रख कर जवाब देना और जनता के काम करना
फतहनगर - सनवाड