फतहनगर। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर फतहनगर खण्ड के स्वयंसेवको द्वारा प्रताप चौराहा पर महाराणा प्रताप की मूर्ति को सजाया गया। ध्वज पताकाएं लगाई गई एवं अच्छी तरह से साफ सफाई की गई। जय श्री राम लिखी हुई बड़ी ध्वज पताका लगाई गई एवं आज वर्ष प्रतिपदा के दिन सवेरे 8:00 बजे महाराणा प्रताप की स्टेच्यू को तिलक माल्यार्पण कर मिश्री नीमपत्र काली मीर्च का प्रसाद वितरण कर सभी को चेत्र शुक्ल नव वर्ष की बधाई दी ।
इस अवसर पर श्रीं गजेन्द्र सिंह , जगदीश सिंह राव ,संजय गहलोत, ओम प्रकाश किराड़, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, गोवर्धन सोनी ,अशोक सिंह राणावत,खुशाल सेन, अशोक मोर, विनय वेष्णव, रजनीश सिंह,शुभम पालीवाल, देवीलाल आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड