फतहनगर। लम्बे समय से सी.सी.सड़क का इंतजार कर रहे पालिका क्षेत्र के वार्ड 22 स्थित नाकोड़ा नगर के बाशिन्दों को आज सी.सी.सड़क की सौगात मिल गयी।
गुरूवार को सड़क का काम शुरू हुआ। सड़क का काम शुरू होने पर इस क्षेत्र के लोगों ने पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रंभादेवी सोनी,पार्षद प्रतिनिधि गणपतलाल स्वर्णकार एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी महावीरलाल पाराशर का आभार व्यक्त किया है। वार्डवासियों ने कहा कि पार्षद सहित इन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रशासन शहरों के संग एवं राहत कैंप के दरम्यान गत दिनों उनके द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस काम को शुरू करवाया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों पालिका क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों के काम द्रुत गति से किए जा रहे हैं।