https://www.fatehnagarnews.com
Fatehnagar
आज सायकल विद्यानिकेतन स्कूल फतहनगर में नागरिकता संसोधन बिल को लेकर विपक्ष द्वारा फैलायी गई भ्रांतिया एवं दुष्प्रचार को दूर करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं इस बिलके समर्थन को लेकर पत्रक वितरण किये गये एवम् समर्थको के द्वारा हस्ताक्षर किये गए कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवम् वक्ता sc मोर्चा उदयपुर देहात संयोजक संजयजी चंदेल एवम योगेश जी कटारिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पालिका उपाअध्य्क्ष राजेश चपलोत ,पूर्व पालिका अध्य्क्ष सुनील डाँगी, कल्याण पोखरना, लोकेशजी आचार्य चितोड़ जिला प्रभारी एवम पार्षद मुकेश खटीक, रामदेव खटीक, मनोहर पूरी, गोरधन सोनी रमेश तेली डाली भील,जिनेन्द्र जैन जिला उपाध्यक्ष फूल चन्द कुमावत जिला मंत्री रितु जी अग्रवाल जिला मंत्री मंजू जीनगर श्रवण खटीक एवं sc मोर्चा अध्य्क्ष भोलेशंकर यादव , युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर ,अनुसूचित जान जति मोर्चा अध्यक्ष शैलेश मीणा राधेश्यामजी बागला , विनोद धर्मावत, रमेश वैष्णव, रोशन खटीक, पूरण गोयल , महिला मोर्चा अध्य्क्ष उमा देवड़ा ,आशा यादव सोनू पालीवाल विहिप अध्यक्ष जिला महामंत्री सुरेशजी सोलंकी सुनील वैष्णव चिराग चंडालिया मनोहर पूरी संतोष प्रजापत विशाल डांगी विशाल सिंगवी भावेश गोयल सुनील आचार्य कैलाशजी जीनगर मनीष तम्बोली गजेन्द्र सिंह रावल सुरेश आचार्य मुकेश प्रजापत राजू भील मनीष तम्बोली दीपक अग्रवाल हरीश पंचोली प्रकाश मूंदडा सभी मोर्चा अध्य्क्ष मौजूद रहे।। इस अधिनियम के समर्थन के लिए सभी ने 886288662 नंबर पर मिस्ड कॉल माँर कर अपनी स्वीकृति दी।सभा के अंत में अध्यक्ष भोले शंकर यादव ने धन्यवाद किया।संयोजक अमित बंसल ने किया।