उदयपुर, 27 मार्च। जीवन में नियमित अभ्यास जरूरी है, चाहे पढ़ाई हो या व्यायाम अगर नियमित अभ्यास है तो सफ़लता भी निश्चित है। यह बात निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि कार्तिकेय नागर ने कही, नागर शारीरिक शिक्षा विषय के विशेषज्ञ है। नागर ने महाराणा प्रताप, शिवाजी के वीरता का उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया ।भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में कमांडो मार्शल आर्ट एकेडमी एवं मोती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क आत्मरक्षा एवं फिटनेस प्रशिक्षण शिविर सेक्टर 4 स्थित विश्व संवाद केन्द्र पर प्रारम्भ हुआ, इस पांच दिवसीय शिविर में सभी आयुवर्ग के छात्र – छात्राएं एवं महिला पुरुष को जूडो-कराते, शारीरिक फिटनेस और योग विषय की जानकारी एवं ट्रेनिंग दी जा रही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोती फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास छाजेड़ ने की। छाजेड़ ने बताया कि शिविर पूर्ण होने के बाद 20 प्रतिभागियों के चयन किया जाएगा एवं उन्हें फाउंडेशन के माध्यम से 1 माह का विशेष निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।ट्रेनर किशन सोनवाल ने बताया कि शिविर के पहले दिन कुल 35 संख्या रही, शिविर में उत्साहवर्द्धन के लिए प्रतियोगिता विषयानुसार चलती रहेगी एवं पुरुस्कार वितरण समापन के दिन 31 मार्च को रहेगा। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर किशन सोनवाल ने किया।कार्यक्रम में संयोजक अंकिता छाजेड़ एवं उपस्थित अभिभावक ने अपने विचार रखे।