फतहनगर. स्थानीय फतह एकेडमी परिसर में आयोजित विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर स्व. श्रीमती कमला देवी एवं स्व. श्री फतह लाल जैन की पावन स्मृति में उनके परिजनों द्वारा आयोजित हुआ जिसमें चिकित्सकों व मरीजों को शानदार व्यवस्था दी गई । शिविर में 352 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। शिविर का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल पालीवाल एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत के हाथों संपन्न हुआ। इस शिविर में मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश यादव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंघल, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रद्धा शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र जाटव, सर्जन डॉ. प्रमोद रावल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी चौबीसा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिति बाली, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुयश (अलख नयन) व टीबी एवम् चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश सभी विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दी। नगरपालिका के उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत, कल्याण सिंह पोखरना, कैलाश अग्रवाल, शैलेश पालीवाल, रोशन सुथार, रोशन खटीक, मुकेश खटीक कई गणमान्य नागरिको ने शिविर में अपनी उपस्थिति दी। इस शिविर के प्रणेता चिकित्साधिकारी फतहनगर डॉ. विजय जैन की सकारात्मक सोच की वजह से सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए। मावली ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोहर सिंह ने भी शिविर का अवलोकन किया और शिविर की व्यवस्थाओं से बहुत प्रभावित हुए। सभी जनों का सम्मान डॉ. जैनेन्द्र कुमार जैन ने किया एवं इंजि. अजय जैन जो फतह एकेडमी के निदेशक हैं ने सबका आभार प्रकट किया।
फतहनगर - सनवाड