फतहनगर। एपेक्स ग्लोबल एजुकेशन स्कूल और पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वावधान मे शनिवार को विशनपुरा में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं चिकित्सा शिविर. का आयोजन किया गया जिसमें 263 ग्रामीणों ने लाभ लिया।
इस शिविर में उदयपुर पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉ.संजय, डॉ.साहिल, डॉ.ऋतिक, डॉ.सत्या, डॉ.निपेन,डॉ.रजत व्यास,डॉ. दिव्यांश, डॉ. ताराचंद, व डॉ. अरविंद ने अपनी सेवाएं दी जिससे 263 ग्रामीण लाभांवित हुए। मरीजो को इस कैंप मे निशुल्क परामर्श, निशुल्क जांच, निःशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया। संस्थान की डायरेक्टर प्रीतिका कुंवर चैहान और संस्था प्रधान ललित सुखवाल ने चिकित्सा दल का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।