फतहनगर। शनिवार को विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में अलख नयन मंदिर संस्थान उदयपुर एवं मेडिकेयर फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर के रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में 80 से अधिक व्यक्तियों का परीक्षण किया गया।
जांच शिविर में संस्थान की तरफ से डॉ.मोनिका,सुहेल शेख, मधुबाला, हितेश एवं विजन सेंटर फतहनगर से समस्त स्टाफ एवं मेडिकेयर से शुभम अग्रवाल उपस्थित रहे। नगर के प्रबुद्ध नागरिको ने एवं मेडिकेयर ने इस शिविर के लिए संस्थान का आभार जताया। शिविर में 40 वर्ष से अधिक व्यक्तियों व मधुमेह से पीड़ित मरीजों की आंखों की विशेष जांच व परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ.मोनिका द्वारा मरीजो को नेत्र संबंधित आम समस्याओ के लिए अवगत किया गया। मधुमेह व रक्तचाप के मरीजो को 40 वर्ष के पश्चात मोतियाबिंद व कालापानी की समस्या होना आम बात है। समय रहते सही जांच व उपचार बड़ी समस्या से बचा सकती है। उक्त शिविर में चयनित मरीजो को अलख नयन विजन सेंटर फतहनगर द्वारा किफायती दरों पर चश्मे प्रदान किये गए। अलख नयन विजन सेंटर के प्रमुख कुलदीप सिंह ने बताया कि फतहनगर वासियो के लिए यह विजन सेंटर सोमवार से शनिवार सेवारत रहेगा।