फतहनगर ।
नन्हे मुन्हे बच्चों को अगर स्कूल में खेलने के अवसर मिले और मनोरंजन के पर्याप्त साधन हो तो बच्चों का भी मन लगा रहता है,साथ ही स्कूल जाने के लिए भी उत्साहित रहते है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मावली पंचायत समिति के उंखलिया का खेड़ा में कुछ ग्रामीणों ने बच्चों के खेलने के लिए फिसल पट्टी उपलब्ध करवाई है।
साकरोदा ग्राम पंचायत के उंखलियों का खेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर बच्चो के लिये ग्रामीणों ने फिसल पट्टी भेंट की है। गांव के कैलाश भील, लाला राम भील, प्रकाश भील,उदयलाल भील , गोपाल भील , राजू भील व रमेश भील ने बुधवार को विद्यालय में बच्चों के लिये फिसल पट्टी भेंट की।विद्यालय परिवार की तरफ से संस्था प्रधान विनोद जाट व देवीलाल जाट ने इन सब भामाशाहों का आभार जताया है।