फतहनगर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मेवाड़ के अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन द्वारा दूरस्थ जनजाति क्षेत्र ओगना जाकर निराश्रित बालको हेतु डेढ़ क्विंटल गेंहू एवं टॉस के पैकेट भेंट किये गए। इनके साथ मौजूद अतिथि सचिव प्रवीण गांधी एवं मुकेश गुमानी द्वारा बालको से श्री नीमच माताजी की आरती सुन खुशी जाहिर की। रोटरी अध्यक्ष जैन द्वारा संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया, व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, लक्ष्मी एवं बंशीलाल का उपरणा ओढा कर स्वागत किया गया एवं आगे भी इन बालको का सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया गया।