https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। निर्जला एकादशी पर गुरूवार को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर एवं अखाड़ा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालु महिलाओं ने मंदिर पहुंच कर प्रभुश्री की झांकी के दर्शन किए एवं आम इत्यादि फल अर्पित किए। मंदिर प्रांगण में महिला मण्डल द्वारा कथा एवं कीर्तन का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने गौ शाला के अलावा गली मोहल्लों में गायों के लिए हरा चारा डाल कर पुण्यार्जन किया। बाजार में जगह-जगह आम के थेले लगे तथा दिन भर इन थेलों पर ग्राहको की आवाजाही लगी रही। इसी तरह से सनवाड़,चंगेड़ी एवं ईंटाली में भी मंदिरों पर सजावट एवं प्रभु का श्रृगार किया गया। एकादशी के अवसर पर याचकों की भी भरमार रही तथा लोगों ने इन्हें भी दान इत्यादि दिया।
From social media:
बांसुरी में तीन गुण है💥
👉पहला-
बांसुरी में गांठ नहीं है,जो संकेत है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार की गांठ मत रखो,यानि मन में बदले की भावना मत रखो।
👉दूसरा गुण-
बिना बजाये ये बजती नहीं है,मानो ये बता रही है कि जब तक आवश्यक नही हो,ना बोलें।
👉और तीसरा-
जब भी बजती है,मधुर ही बजती है।अर्थात जब भी बोलो….मीठा ही बोलो।