फतहनगर। एक वोट का महत्व कितना है,सभी भली भांति जानते हैं। एक वोट की चोट ने सी.पी.जोशी का मुख्यमंत्री बनने का सपना चकनाचूर कर दिया था। फतहनगर-सनवाड़ पालिका के हाल ही सम्पन्न चुनावों में वहीं एक वोट निवर्तमान पालिकाध्यक्ष के लिए भारी पड़ गया। भाजपा के कद्दावर नेता राजेश चपलोत महज एक वोट से हार गए। इस एक वोट का चपलोत को जीवन भर मलाल रहेगा। इतना ही नहीं भाजपा के दूसरे कद्दावर नेता दो बार के पार्षद रह चुके मुकेश खटीक को भी तनिक भी आशा न होगी कि वह इतने कम मार्जिन से अपनी सीट गंवा बैठेगें। मुकेश खटीक 4 वोट से चुनाव हार गए।
फतहनगर - सनवाड