फतहनगर। उदयपुर जिले की मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवं श्री कल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मोबाइल लिंक से राष्ट्रीय गोल्ड टेलेंट मेहंदी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें 19 का प्लेटिनम गोल्ड मेहंदी एंबेसेडर रत्न शिरोमणि में चयन किया गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम से आनलाईन नेशनल गोल्ड टैलेंट मेहंदी प्रतियोगिता की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी ने की जबकि मुख्य अतिथि डा.अल्पना देशपांडे राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका कार्यक्रम अधिकारी डॉ.खुबचंद बघेल शासकीय स्नातोकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 छत्तीसगढ़ से एवं डा. सुमन अजमेरा विकास अधिकारी सहाड़ा (भीलवाड़ा) और सोनु जीनगर कृषि पर्यवेक्षक ईन्टाली ने डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई।
डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम संयोजक गिरीश आमेटा के अनुसार प्लेटिनम गोल्ड मेहंदी एंबेसेडर रत्न शिरोमणि सम्मान में महाराष्ट्र से नीलोफर शेख फहिम, झारखंड से सिद्धि, दुर्ग भिलाई से वर्षा पांडे,कानपुर से सुनीता कश्यप, झुंझुनू से पूजा सोनी, कोटा से साक्षी अदलक्खा, डूंगरपुर से धरती यादव, राजसमंद से शान्ता सालवी, झालावाड़ से पिंकी कुमारी, चित्तौड़गढ़ से तनीषा विजयवर्गीय, संध्या पवार, उदयपुर जिले से प्रतिभा कुंवर, जया बैरागी, दिव्यांशी आमेटा, कामिनी पालीवाल, हेमलता, गायत्री चैबीसा,किरण साहू, ममता साहू हर्षिता विजयवर्गीय, नेहा चैधरी आदि का चयन हुआ। इसी तरह सुपर गोल्ड मेहंदी एंबेसेडर रत्न शिरोमणि सम्मान में के लिए आठ,गोल्ड के लिए पांच,सिल्वर के लिए तीन,कांस्य के लिए दो एवं सांत्वना मेहंदी एंबेसेडर रत्न शिरोमणि में एक का चयन किया गया। महिला श्रृंगार में नेहा चैधरी, पुजा सोनी,शान्ता सालवी श्रेष्ठ रही। सभी को नेशनल गोल्ड टैलेंट मेहंदी एंबेसेडर रत्न शिरोमणि सम्मान से अलंकृत कर आनलाईन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
मावली