फतहनगर । फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली द्वारा स्वच्छ, हरित और सर्वोच्च भारत निर्माण पर ओपन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी डिजिटल माध्यम से आयोजित होगी।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार स्वच्छ प्रकृति, समृद्ध भारत निर्माण पर ओपन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डिजिटल माध्यम से मोबाइल लिंक होगी।
डिजिटल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार टांक एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल पिपलांत्री एवं रवि माथुर क्षेत्रीय वन अधिकारी मावली और अनुराग यादव क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल राजसमंद आदि डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंगे।
निबंध लेखन ओपन प्रतियोगिता लेखन अपने स्वविवेक से लिखना है। चयनित लेखन का राष्ट्रीय पुस्तक निर्माण में सम्मिलित किए जाएंगे।