फतहनगर। जिला पर्यावरण समिति उदयपुर पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण दिवस पर नेशनल सृजनात्मक नवाचार खोज प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित एवं नवाचार का फीडबैक एवं मंथन राष्ट्रीय वेबीनार 19 जुन रात्रि 8:00 बजे संपन्न होगा।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर बैठे प्रतिभाओं को मोबाइल लिंक से पर्यावरण सृजनात्मक नवाचार में देश के 71 प्रकृति प्रेमी एवं विशेषज्ञों भाग लिया। राष्ट्रीय वेबीनार में परिणाम की घोषणा एवं नवाचरण का मंथन और फीडबैक , कार्यक्रम के संयोजक प्रकृति प्रेमी हितेश श्रीमाल के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाजी करी सचिव जिला पर्यावरण समिति उदयपुर से ओर मुख्य अतिथि मावली विधायक धर्म नारायण जोशी एवं विशिष्ट अतिथि वक्ता पर्यावरणविद डा. सुनिल दुबे डिजिटल माध्यम से भुमिका निभागे।
कार्यक्रम के विशिष्ट सम्मानित अतिथि एवं वक्ता डॉ. लीना गुप्ता एक्टिक्युटी डायरेक्ट व वरिष्ठ विज्ञानी हेबिटाट गुजरात, डॉ मोहम्मद यासीन चित्तौड़गढ़ से, किरन बिष्ट सुचना सहायक
उत्तराखंड से, डॉ पी. एस. जाखड़ बाड़मेर से, सेवानिवृत्त भारतीय वनसेवा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, पर्यावरण प्रेमी भरत मेनारिया एवं कार्यक्रम संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी आदि डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंगे।