Home>>मावली>>नेशनल फास्टर कमेटी वेबीनार: देश की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा दें-महेश व्यास’
मावली

नेशनल फास्टर कमेटी वेबीनार: देश की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा दें-महेश व्यास’

फतहनगर। मावली उपखण्ड की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा डिजिटल माध्यम से महंगाई से आम जनता पर प्रभाव एवं निस्तारण के उपाय पर नेशनल फास्टर कमेटी में देशभर के समाज सुधारकों ने भाग लेकर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार हिन्दी दिवस पर नेशनल लेखन महासंग्राम प्रतियोगिता में देशभर से 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया। देश में मंहगाई का प्रभाव एवं निस्तारण उपाय पर नेशनल वेबिनार के मुख्य अतिथि पत्रकार महेश व्यास, पाली से अपने विचार रखे कि देश की उत्पादन क्षमता को बढ़ावा दे ताकि महंगाई निस्तारण एवं रोजगार के अवसर बढ़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट उदित चौबीसा ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ कामिनी व्यास रावल ने किया। ललिता शर्मा,शशि राजसमंद ने कविता द्वारा गरीबों पर महंगाई का प्रभाव प्रस्तुत की।
इस अवसर पर रजनी शर्मा उदयपुर, लता कुमारी आमेटा चित्तौड़गढ़, सुनिल कुमार त्रिवेदी सलूंबर, ज्योति नागदा नीमच मध्य प्रदेश, सीताराम जोधपुर आदि ने विचार व्यक्त किए।
नेशनल फास्टर कमेटी वेबिनार में मंहगाई सभी पहलु पर मंथन कर यह निष्कर्ष निकाला कि मंहगाई निस्तारण के लिए सरकार को एक मूल्य निर्धारण कर स्वतंत्र विभाग बनाया जाए। इसमें पांच सदस्यीय टीम का गठन कर वस्तुओं का मूल्य निर्धारण की व्यवस्था की जाऐ ताकि देश में वस्तुओं का मूल्य नियन्त्रण एवं सम्मान व्यवस्था लागू हो सके। इसका प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर लोकसभा एवं राज्य सभा में पारित कर देश मूल्य निर्धारण सम्मान व्यवस्था लागू हो तभी महंगाई पर नियंत्रण होगा। कार्यक्रम में सविता रानी जाट फतहनगर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
फोटोः5 संलग्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!