फतहनगर।
उदयपुर जिले की मावली तहसील के इंटाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी एवं श्री कल्याणशवरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल यूथ फेस्टिवल के तहत 60 युवाओं का सम्मान समारोह ऑनलाइन एवं ऑफलाइन युवा सप्ताह एवं पखवाड़े में आयोजित होगा।
फास्टर निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार संस्था द्वारा करोनाकाल में घर बैठे युवाओं को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की उसमें श्रेष्ठ प्रतिभाओं को युवा सम्मान समारोह नेशनल फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा। डिजिटल माध्यम से युवा सप्ताह के कार्यक्रम कि अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की करेंगे। मुख्य अतिथि सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंगे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश सीरवी पुनाडिया उपखंड अधिकारी मावली एवं राज कंवर कीशनावत सचिव, कृषि उपज मंडी फतहनगर डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाएंगे।
डिजिटल माध्यम के संयोजक डॉ ओम प्रकाश किराड के अनुसार नेशनल यूथ फेस्टिवल में राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह में प्लैटिनम सुपर गोल्ड युवा रत्न शिरोमणि सम्मान में उज्जैन से अंजली शर्मा, छत्तीसगढ़ से वर्षा पांडे, असम से मोय प्रिया भूमिका, महाराष्ट्र नांदेड़ से नीलोफर शेख फरीद, उत्तर प्रदेश से सुनीता कश्यप, झारखंड से सिद्धि, कुशलगढ़ से बीना त्रिवेदी, बांसवाड़ा से साक्षी जोशी एवं कषसी जोशी ,डूंगरपुर से ध्वनि आमेटा, बूंदी से दीपा उदयवाल, चित्तौड़गढ़ से लाजवंती खटवानी एवं ओम प्रकाश धाकड़ , प्रतापगढ़ से पायल पंडित , अलवर से मेघना यादव, कोटा से तनुश्री अदलक्खा , अजमेर से आकृति जैन, भीलवाड़ा से कनिष्का गोयल एवं अनन्या पाटोदी उदयपुर से समता लालसोड, प्रक्षा श्रीमाल, दिव्यांशी आमेटा, प्रतिभा कुंवर, बुलबुल मंसूरी, प्रेमशंकर पुष्करणा, डिंपल माथुर , दर्शना आमेटा, भूपेश औदीच्य, नेविद्या आमेटा, दिशा जैन आदि प्रतिभाओं का चयन हुआ। इसी तरह द्वितीय श्रेणी में सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में 19 प्रतिभागी का चयन हुआ और तृतीय श्रेणी में गोल्ड युवा रत्न शिरोमणि सम्मान में 9 का चयन हुआ।
राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह राष्ट्रीय महामारी कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए हुए युवा सप्ताह एवं पखवाड़े में आयोजन ऑफलाइन वल्लभनगर, मावली ,फतहनगर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं राजसमंद में आयोजित कर श्रेष्ठ युवाओं का सम्मान किया जाएगा। बाहर के युवाओं को ऑनलाइन प्रतीक चिन्ह सहायता राशि खाते में नेफट कर दी जाएगी और प्रशस्ति पत्र ऑनलाइन सेंड कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार भारत सरकार विजेता प्रेम शंकर भट्ट राजसमंद से एवं भगवती जोशी हाल मुकाम फतहनगर से अहम भूमिका निभाएंगे।