फतहनगर। पालिका क्षेत्र के वार्ड 15 एवं 22 में स्थित नाकोड़ा नगर में न्यून वॉल्टेज की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसके चलते जितेन्द्र सुखवाल के मकान में फ्रीज एवं अन्य बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा।
इस क्षेत्र के लोग राज्य स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ 181 पर शिकायतें करते हुए थक चुके हैं। दरअसल जैसे ही लोग फोन के जरिए न्यून वॉल्टेज की समस्या इस प्रकोष्ठ पर दर्ज करवाते हैं उसके ठीक बाद में स्थानीय कार्यालय उस समस्या का समाधान बताकर उसे क्लॉज करवा देता है जबकि वास्तव में समस्या का समाधान नहीं होता। लोगों का कहना है कि नई कॉलोनी बताकर उनसे कनेक्शन के नाम पर 35 से 40 हजार की राशि बिजली विभाग ने वसूली। इसके बावजूद विभाग पूरे वॉल्टेज से बिजली नहीं देता। ऐसे में घरों में लगी ट्यूबवेल तथा पंखे भी नहीं चलते। बिजली विभाग के फतहनगर कार्यालय में लगे कनिष्ठ अभियन्ता ने तो इसके समाधान को लेकर हाथ खड़े कर दिए। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग बिल वसूल रहा है तो उसे उपभौक्ताओं के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। समाचार पत्रों में बिजली विभाग का कई बार ध्यान भी आकृष्ठ किया गया लेकिन लगता है बिजली विभाग के अधिकारी कानों में तेल डाल कर बैठे हैं तथा उपभौक्ताओं से उन्हें कोई लेना देना ही नहीं है।
क्षेत्र के लोगों ने अब मानस बना लिया है कि वे इस समस्या का समाधान नहीं होने पर बिजली के बिल जमा नहीं करवाऐंगे तथा न ही विभाग को कनेक्शन काटने देंगे। नाकोड़ा नगर के लोगों का कहना है कि समय रहते बिजली विभाग इस ओर ध्यान दें अन्यथा निगम को होने वाले वित्तीय नुकसान को भी भुगतने के लिए तैयार रहें।
ज्ञातव्य है कि बिजली विभाग ने विश्राम स्थल के समीप पालिका चुनावों से पहले ही ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया था लेकिन उस पर कनेक्शन कर लाइन को चालू नहीं कर पा रहे हैं।