Home>>फतहनगर - सनवाड>>पंचतत्व में विलीन हुई फतहनगर अखाड़ा मंदिर महन्त रामचन्द्रदास की पार्थिव देह
फतहनगर - सनवाड

पंचतत्व में विलीन हुई फतहनगर अखाड़ा मंदिर महन्त रामचन्द्रदास की पार्थिव देह

फतहनगर। यहां के अखाड़ा मंदिर के महन्त रामचन्द्रदास का शनिवार को देवलोक गमन हो गया। महन्त पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
प्रातः 10 बजे महन्त रामचन्द्रदास ने अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी मिलते ही श्रद्धालु भक्तों मंदिर पहुंच कर महन्त रामचन्द्रदास के अंतिम दर्शन किए। दोपहर दो बजे डोल यात्रा का आयोजन किया गया। बैंडबाजों पर सियाराम की धुन पर डाल यात्रा रवाना हुई। कई भक्तों ने मुंडन करवा कर डोल को कंधा दिया। पुष्पवृष्टि के साथ डोल यात्रा हिमाड़िया बावजी,स्टेडियम,प्रताप चौराहा,नया बाजार,मैन चौराहा,पुराना बाजार, कॉलेज रोड़ होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण स्थित श्याम सुन्दर वाटिका पहुंची जहां पर नगरवासियों की मौजूदगी में पार्थिव देह को पंचतत्व के हवाले किया गया। इस अवसर पर मेवाड़ मण्डल अध्यक्ष महन्त रामसागर दास(हमीरगढ़),महन्त आशुतोषदास (भीलवाड़ा), पूरणदास,मीठाराम मंदिर उदयपुर के महन्त हर्षितादास,आकोला के महन्त बजरंगदास,भूपालसागर के महन्त मुरलीदास,वृन्दावन के भगवतदास एवं सनवाड़ के गोपालदास आदि संतजन उपस्थित रहे। दिवंगत रामचन्द्रदास की अंतिम यात्रा में पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला आदि भी शामिल हुए।
इनकी भी रही उपस्थितिः अशोक मोर,बाबुलाल मंगल,घनश्याम मंगल,पार्षद मनीष पालीवाल,क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि विनोद चावड़ा,पूर्व पार्षद दुर्गाशंकर बंजारा,राजेन्द्र लावटी,विकास लावटी,राहुल कुमावत, देवेन्द्र कुमावत,आशीष सुथार,दीपक अग्रवाल,हीरालाल टेलर,मनीष पालीवाल केआरजी,बाबुलाल टेलर,भंवरलाल अग्रवाल,मानसिंह पंवार,राहुल सेन,मनोज टेलर,बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा,विजय माली,भाटी सा.,अशोक कुमावत,बंशीलाल टेलर,बंशीलाल कुमावत,मांगीलाल कुमावत,पंकज अग्रवाल,गौरव अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!