http://www. fatehnagarnews.com
फतहनगर। पंचायत समिति मावली के सरपंचों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायतों में ब्याज रहित पीडी खाता खोले जाने पर विरोध स्वरूप राज्य सरकार व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर आदेश को निरस्त करने की मांग की। साथ ही सरकारी के आदेश के प्रति को जलाकर आगे और विरोध प्रदर्शन का संकल्प लिया। सरकार अगर सरपंचों की मांगों को नहीं मानती है तो सरपंच संघ विरोध प्रदर्शन व पंचायतों में कार्य बहिष्कार सहित सरकार का घेराव करेंगे । इस अवसर पर प्रतिपक्ष नेता जीवन सिंह बोयना, नीतू जैन ,युधिष्ठिर पुरोहित, कुलदीप सिंह चुंडावत, कानसिंह राव, हेमेंद्र जाट सहित अनेक सरपंच मौजूद थे।