फतहनगर। गत दिनों चंगेड़ी गांव में अपने मकान की छत पर पटाखें की चिंगारी से एक बालिका झुलस गई थी जिसने उपचार के दौरान उदयपुर के एम.बी.हाॅस्पीटल में दम तोड़ दिया। चैथी कक्षा की बालिका भूमिका पुत्री अशोक पालीवाल निवासी चंगेड़ी पटाखे की चिंगारी से लगी आग के कारण काफी झुलस गई थी जिसे सनवाड़ प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया था। उदयपुर में उपचार के दौरान आज बालिका ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद बालिका का चंगेड़ी गांव में अंतिम संस्कार किया गया।