फतहनगर। इन दिनों दिगम्बर जैन समाज के पर्यूषण चल रहे हैं। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा धर्म ध्यान किया जा रहा है। मंगलवार को दिगंबर जैन समाज ने तहसरा दिन आर्जव धर्म के रूप में मनाया। आज इस अवसर पर दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातः अभिषेक एवं शांति धारा विधान के तहत प्रथम अभिषेक मदनलाल, विनोद कुमार,राजेश कुमार धर्मावत परिवार एवं शांतिधारा संजय कुमार,मनोज कुमार,सुजीत कुमार,हिमांशु कुमार छाबड़ा परिवार द्वारा तथा द्धितीय शांति धारा राजेन्द्र,मयंक बडजात्या परिवार ने की। शाम को मंदिर में आरती एवं शास्त्र प्रवचन एवं प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन अशोक छाबड़ा, प्रकाशचंद जैन,राजेन्द्र बडजात्या,अमित पाटोदी आदि उपस्थित थे।