Home>>उदयपुर>>परशुराम जयंति आयोजन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित
उदयपुर

परशुराम जयंति आयोजन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

उदयपुर। भगवान श्री परशुराम जयंति के पांच दिवसीय विभिन्न आयोजनो का शुभारंभ 29अप्रेल को महाआरती व दीप प्रज्जवलन के साथ होगा। श्री परशुराम जयंति के सफल आयोजन हेतु एक बैठक भगवान श्री सर्वब्रह्म समाज समिति व विप्र फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में शोभागपुरा स्थित गढ मगरी पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि श्री परशुराम सर्वब्रह्म समाज समिति के अध्यक्ष विधायक श्री धर्मनारायण जोशी थे। वही विशिष्ठ अतिथि राधेश्याम सिखवाल, नरेन्द्र पालीवाल, वीसीसीआई के कृष्णकान्त शर्मा, प्रमोद पालीवाल, श्याम सुन्दर शर्मा थे।
इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए विफा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र पालीवाल ने बताया कि विगत दो वर्षो से कोरोना महामारी के चलते श्री परशुराम जयंति का आयोजन नही कर पाये। इस वर्ष भी सरकार द्वारा जारी कोविड गाईन लाईन के अनुरूप ही श्री परशुराम जयंति का सफल एवं भव्य आयोजन किया जायेगा ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि परशुराम जयंति के उपलक्ष्य में संभावित 5 दिवसीय आयोजनों की जानकारी दी जिसमें दिनांक 29 अप्रैल, 2022 शुक्रवार को दीप प्रज्जवलन एवं महाआरती उदियपोल चौराहे पर आयोजित की गई, दिनांक 30 अप्रैल, 2022 शनिवार को विफा युवा प्रकोष्ठ द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा, दिनांक 1 मई, 2022 रविवार को प्रातः 8 बजे शोभायात्रा फतेह स्कुल से प्रारंभ होगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए दोपहर 12 बजे आरसीए कॉलेज ग्राउण्ड पर समापन होते हुए धर्मसभा में परिवर्तित हेागी जहां पर महाप्रसादी आयोजित होगी व सांयकाल 8 पुरूस्कार वितरण समारोह व भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा जिसमंें सुरभि चतुर्वेद अपनी प्रस्तुतियां देगी, दिनांक 2 मई, 2022 सोमवार को गंगा आरती गगोद्भवन कुण्ड पर सांयकाल 6 बजे आयेाजित होगी व दिनांक 3 मई, 2022 मंगलवार को श्री परशुराम पार्क सेक्टर 11 में हवन व पुजन आयेजित होगा ।
इस अवसर पर बैठक का संचालन विफा के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी ने किया व धन्यवाद की रस्म विफा के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल ने अदा की। इस अवसर पर बैठक में विफा के हरिश आर्य, हिम्मतलाल नागदा, त्रिभुवननाथ व्यास, सत्यनारायण मेनारिया, ओम जोशी, रणदीप शाकद्वीपीय, गणेशलाल नागदा, सुनिल शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती चन्दा औदिच्य, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती चित्रा मेनारिया सहित कई विप्र कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!