उदयपुर । राजराजेश्वर भगवान विप्र कुल गौरव 1008 श्री परशुराम जी की जयंती के उपलक्ष्य में आगमी 30 अप्रेल को रक्तदान और 1 मई को होने वाली फतेह स्कूल से शोभायात्रा, को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की निंबार्क महाविद्यालय में बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सभी समाजजन को किस तरह परशुराम जयंती समारोह को और भव्य बना सके इसपर चर्चा हुई, बैठक में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रिय सरक्षक धर्मनारायण जोशी, विफा के प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा, वीसीसीआई के राष्ट्री महासचिव कृष्णकान्त शर्मा महामंत्री लक्ष्मीकांत जोशी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, महामंत्री सुनिल कुमार शर्मा, पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल, पूर्णाशकर जी नागदा-अध्यक्ष सौलह खेडा, हिम्मत नागदा, त्रिभुवन व्यास, प्रदेश आई टी संयोजक मोहित सनाढ्य, केशव व्यास, सुरेश शर्मा, राकेश जोशी, भुपेंद्र शर्मा, कलडवास एसोसियन के अध्यक्ष श्री गिरीश जी शर्मा के साथ कई समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे ।