ईंटाली.मावली तहसील के ईन्टाली गांव में नया पालका देवरा के पास पर्यावरण प्रेमी पं.प्रेमशंकर पुष्करणा के सानिध्य में पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। पिछले 11 साल से पक्षियों की जल व्यवस्था में योगदान दे रहे हैं। नियमित पानी भरने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजेश पुष्करना, पुष्कर प्रजापत, रम्पु पुष्करना, जागृति पुष्करना, प्रकाश पुष्करना आदि उपस्थित थे।